धनोल्टीः चार धाम यात्रा मार्ग पर आवश्यक नागरिक सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर सरकार और प्रशासन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. सरकार की उदासीनता से यहां आने वाले यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. चार धाम यात्रा शुरू होने में बहुत कम समय बचा हुआ है, लेकिन ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे 94 पर कमांद रत्वाड़ी के पेट्रोल पंप में पिछले पांच दिनों से तेलापूर्ति ठप है.
तेल आपूर्ति को लेकर पंप संचालक कई तरह के बहाने बनाकर पल्ला झाड़ रहा है. तेल न मिलने के कारण बड़ी आबादी वाले इस क्षेत्र के सैकड़ों वाहन संचालकों को 30 से 50 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ का रूख करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
एनएच-94 पर कमांद के रत्वाड़ी में एचपी कंपनी का गंगोत्री फिलिंग स्टेशन है. जहां से चारधाम यात्रियों के अलावा कमांद, छाम, मैंडखाल, बंगियाल, रत्नौगाड़, अलेरू आदि क्षेत्र के वाहन तेल भरवाते हैं.
लोगों की शिकायत है कि पंप में अधिकांश समय तेल नहीं मिल पाता है. पिछले पांच दिनों से तो पंप बंद पड़ा हुआ है. जिससे चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व ही सरकार व प्रशासन की यात्रा तैयारियों के दावों की पोल खुल गई है. वहीं पम्प ऑपरेटर का कहना है कि मामले में प्रबंधक ही कुछ बता सकते हैं.