धनौल्टी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक चारधाम परियोजना के तहत इन दिनों ऑलवेदर सड़क निर्माण का काम चल रहा है. नवंबर 2020 में कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए थे, लेकिन हाईवे के किनारे लगे बोर्ड पर उनके फोन नंबर आज भी अंकित हैं. इन नंबरों को अभी तक बदला नहीं जा सका है. वहीं, स्थानीय लोग आए दिन सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की शिकायतें कर रहे हैं. आलम ये है कि स्थानीय प्रशासन लोगों की शिकायतों का संज्ञान नहीं ले रहा है.
दरअसल, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH-94 पर कई जगहों पर गढ्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यात्रियों और आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हाईवे के किनारे जगह-जगह बोर्ड लगाए जाएं, जिस पर आपातकालीन स्थिति में प्रयोग किए जाने वाले नंबर अंकित हों. ताकि लोग जरूरत पड़ने पर उन नंबरों पर संपर्क कर कंपनी प्रबंधन और बीआरओ के अधिकारियों से संपर्क कर सकें.