टिहरी: विकासखंड नरेंद्रनगर में कृषक सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने की गाज नमामि गंगे की कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. के अधिकारी अरुण नेगी के ऊपर गाज गिरी है. उच्चाधिकारियों ने मामले में लापरवाह अधिकारी को कार्य से मुक्त कर दिया है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ भी आगे कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि विकासखंड नरेंद्रनगर दोगी पट्टी के ग्राम सभा कोटर में कृषक सामग्री (जैविक खाद एवं कीटनाशक) वितरण में लापरवाही का एक मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से की थी. इस पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था.