टिहरीः लोकसभा चुनावों को लेकर राज्य की सभी सीटों पर प्रचार अभियान लगातार जारी है. सभी पार्टियों के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने नरेंद्रनगर में जनसम्पर्क अभियान किया. उन्होंने दुकानदारों और जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे.
डोभाल ने पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में नरेंद्रनगर के व्यापारियों और जनता से वोट मांगे. साथ ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद शहर में हर दुकान पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
शौर्य डोभाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और उत्तराखंड की पांचों सीट भाजपा ही जीतेगी. भाजपा के 5 साल के रिकॉर्ड के आधार पर जनता भाजपा को वोट देगी. जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.