उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSA चीफ अजीत डोभाल के बेटे शौर्य भाजपा के लिए मांग रहे वोट - टिहरी न्यूज

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने भाजपा का प्रचार किया. पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में नरेंद्रनगर के व्यापारियों और जनता से वोट मांगे.

शौर्य डोभाल ने भाजपा का प्रचार किया

By

Published : Apr 7, 2019, 9:35 PM IST

टिहरीः लोकसभा चुनावों को लेकर राज्य की सभी सीटों पर प्रचार अभियान लगातार जारी है. सभी पार्टियों के नेता जी-जान से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने नरेंद्रनगर में जनसम्पर्क अभियान किया. उन्होंने दुकानदारों और जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे.

डोभाल ने पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के पक्ष में नरेंद्रनगर के व्यापारियों और जनता से वोट मांगे. साथ ही पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद शहर में हर दुकान पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के पुत्र शौर्य डोभाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया.

शौर्य डोभाल ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और उत्तराखंड की पांचों सीट भाजपा ही जीतेगी. भाजपा के 5 साल के रिकॉर्ड के आधार पर जनता भाजपा को वोट देगी. जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.


टिहरी जिले का नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग का कुछ हिस्सा पौड़ी लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. जिसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गांव-गांव और शहर-शहर जाकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीट पर 3,974 मतदान कार्मिकों ने किया वोट

साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं, कि भाजपा ने कितना विकास किया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details