उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोबरा चांठी पुल की मनमोहक लाइटिंग को देखने उमड़ रहे सैलानी, सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे - डोबरा चांठी पुल

डोबरा चांठी पुल की मनमोहक लाइटिंग को देखने के लिए सैलानी उमड़ रहे हैं. लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

Dobra chanthi bridge
डोबरा चांठी पुल

By

Published : Nov 30, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 9:11 PM IST

टिहरी: डोबरा चांठी पुल पर जगमगाती फसाड लाइट को देखने के लिए भारी तादाद में पर्यटक उमड़ रहे हैं. लेकिन डोबरा चांठी पुल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ रही है. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ना तो पुलिस मौके पर है और ना ही पुल प्रबंधन के द्वारा कोई सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे

डोबरा चांठी पुल पर बाइक सवार स्टंट करने लगे हैं. डोबरा चांठी पुल के ऊपर तेजी से चल रहे बाइक सवार पर्यटकों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. बता दें कि आजकल डोबरा चांठी पुल पर हर दिन 6 बजे से 8 बजे तक फसाड लाइट जलाई जाती है. जिसको देखने के लिए बाहर से पर्यटक काफी संख्या में आ रहा हैं, लेकिन बाइक सवार नियमों को ताक पर रखते हुए पुल के ऊपर स्टंट के साथ-साथ तेजी से चल रहे हैं. यहां तक कि मानकों की अनदेखी करते हुए बाइक पर चार चार लोग सवार होकर चल रहे हैं.

डोबरा चांटी पुल.

पढ़ें-खुद के खर्चे से शुरू किया था स्वच्छता अभियान, लेकिन जिम्मेदारों से नहीं मिली मदद

जिससे पुल के ऊपर फसाड लाइट देखने आ रहे पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जब पुल प्रबंधन और लाइट मैनेजमेंट देख रहे कर्मचारी से बात की तो उनका कहना था कि हमने कई बार जिला प्रशासन और और पुलिस प्रशासन से यहां पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस की डिमांड की है. ताकि बाइक से स्टंट करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, लेकिन अभी तक यहां पुलिस की व्यवस्था नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details