घनसाली: नगर पंचायत चमियाला में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. नगर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगता जा रहा है. कई महीनों से वेतन ने मिलने के कारण सफाई कर्मी भी हड़ताल पर हैं. जिसके चलते कूड़ा और गंदगी तेजी से फैलती जा रही है. वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला ठेकेदार का है वे ही भुगतान करेंगे.
बता दें कि उत्तरकाशी-चमियाला-घनसाली-केदारनाथ मोटर मार्ग पर चमियाला के पास सड़क पर जगह-जगह कूड़े का ढेर बिखरा पड़ा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में गंदगी के कारण आए दिन लोग बीमार पड़ रहे हैं. बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.