धनौल्टीःटिहरी के थत्यूड़ इलाके में 4 दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है. बता दें कि 2 मई को टिहरी में भारी बारिश और आंधी के कारण चंबा में स्थित 220 केवी की बिजली की लाइन फेल हो गई थी. जिसके कारण जिले के कई विद्युत सब स्टेशन में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. हालांकि घटना के बाद से ही विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत व्यवस्था बहाल करने में जुटे थे.
वहीं बाकी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति तो बहाल हो गई है, लेकिन थत्यूड़ सब स्टेशन से 4 दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है. इस सम्बंध में एसडीओ चंबा अमित तोमर का कहना है कि चंबा से थत्यूड़ बिजली घर को जाने वाली 33 केवी विद्युत लाइन में कई जगह खराबी आने से आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही है. हमारे द्वारा पोल टू पोल मरम्मत का कार्य लगातार जारी है. फिलहाल नैनबाग व काणाताल 11 हजार केवी लाइन को जोड़कर क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गई है.