टिहरी: नरेंद्र नगर तहसील सभागार में लॉकडाउन के बाद से पहली बार तहसील दिवस का आयोजन किया गया. ऐसे में बुधवार को सबसे खास बात ये रही कि इस पहले जितने भी तहसील दिवस आयोजित हुए उनमें से आज अधिकारियों की सबसे अधिक उपस्थिति रही. मगर, चौंकाने वाली बात ये है कि इस मौके पर एक भी फरियादी तहसील परिसर नहीं पहुंचा.
कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में भी लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसे में निजी से लेकर सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया. वहीं, स्थिति नियंत्रण में देख धीरे-धीरे प्रदेश में लॉकडाउन हटाया गया और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई. लिहाजा, कोरोना काल में पहली बार नरेंद्र नगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें अच्छी खासी तादाद में सभी अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें-स्ट्रीट वेंडरों के लिए संजीवनी साबित हो रही 'स्वनिधि योजना', अबतक 11 हजार से ज्यादा लाभान्वित