टिहरीः धनोल्टी में एटीएम न होने से सैलानियों के साथ ही व्यवसायियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने से यहां साल भर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि आज डिजिटल युग है, लेकिन प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनोल्टी में एटीएम तक नहीं है. साथ ही यहां एक भी राष्ट्रीयकृत बैंक भी नहीं है.
जहां एक ओर सरकार डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात करती है वहीं धनोल्टी में एटीएम न होने से डिजिटल लेन-देन की बात बेमानी लगती है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हमने कई बार शासन और प्रशासन को यहां एटीएम लगाने की मांग की है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे यहां पर्यटक सुबह आते हैं और शाम को मसूरी, देहरादून या चंबा चले जाते हैं. जबकि पर्यटक यहां दो या दिन रूकने के लिये आते हैं. लेकिन कई पर्यटक एटीएम न होने से मायूस होकर वापस चले जाते हैं. सबसे ज्यादा परेशानी विदेशी पर्यटकों को होती है.