टिहरी:कोरोना वायरस के कहर के चलते चंबा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आजकल जिला अस्पताल बनाया गया है, लेकिन अस्पताल में आ रहे लोगों के लिए खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में बी पुरम निवासी मंगल सिंह चौहान अपना इलाज कराने पहुंचे. इस दौरान रात से सुबह तक उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं की गई जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.