टिहरी पहुंचे गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री टिहरीःकेंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा देशभर में केंद्र के 9 साल की उपलब्धियां लोगों को गिना रही है. भाजपा ने केंद्र की इन 9 साल की उपलब्धियों को '9 वर्ष उत्कृष्ट' कार्यक्रम के तौर पर जन-जन तक पहुंचा रही है. कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का बखान कर रही है. साथ ही अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वोट बैंक को बढ़ाने का काम कर रही है. कार्यक्रम के तहत गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल टिहरी और यूपी के एमएलसी अश्वनी त्यागी बागेश्वर पहुंचे.
टिहरी पहुंचे गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह और टिहरी व उत्तरकाशी जिले के सभी विधायकों के साथ महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. नितिन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 साल में जो कार्य किए हैं, वह प्रशंसनीय हैं. ऐसे कार्य आज तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के हर व्यक्ति के बारे में सोचते हैं. उन सब की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अच्छे से अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार होना जरूरी है, ताकि लोगों को लाभ मिल सके.
वहीं, कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया एक भी काम पूरा नहीं किया है. जबकि भाजपा ने जो वादा किया, वह पुरा किया है. वहीं, दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों के बार में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसमें पॉक्सो की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. भाजपा किसी को भी बचाने का काम नहीं कर रही है. भाजपा महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है. भारत के प्रत्येक नागरिक का सम्मान भाजपा करती है.
ये भी पढ़ेंःमोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर '9 वर्ष उत्कृष्ट' कार्यक्रम का आयोजन, सीएम ने किया केंद्रीय योजनाओं का बखान
अश्वनी त्यागी ने किया योजनाओं का बखान:बागेश्वर के भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में यूपी से एमएलसी अश्वनी त्यागी और अल्मोड़ा सीट से सासंद अजय टम्टा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. पार्टी कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ ही मोदी सरकार के जनहित के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में पूरी तरह से जुड़ने के निर्देश दिए गए. यूपी एमएलसी और महाजनसंपर्क अभियान के मुख्य वक्ता अश्वनी त्यागी ने मोदी सरकार के 9 सालों के कार्यकाल पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज देश तरक्की का इतिहास रच रहा है, जो काम मोदी सरकार में हुए वो आज तक 70 सालों के अन्य सरकारों के कार्यकाल में होना नामुमकिन था.
उन्होंने कहा कि आज उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना से हर गरीब परिवार लाभवंतित हो रहा है. कोविड काल में देश के 80 करोड़ परिवारों को राशन वितरण किया गया. वैश्विक महामारी में निशुल्क वैक्सीन लगाई गई. आगामी लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा जनता के बीच होगी. लोकसभा स्तर पर बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. एक महीने तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.
वहीं, अल्मोड़ा सीट के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के द्वारा लगातार हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत गरीब बस्तियों तक पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. जल्द ही टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का काम भी नवरत्न योजना के तहत शुरू हो जाएगा. जिले में संचार व्यवस्था को भी सुधारने के लिए टावरों का जाल बिछाया गया है. मनरेगा, सिंचाई व अन्य योजनाओं के माध्यम से हर व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने का काम किया गया है.
ये भी पढ़ेंः9 Years Of Modi Govt: तीरथ सिंह रावत ने की जनसंपर्क कैंपेन की शुरुआत, केंद्रीय योजनाओं का किया बखान