उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NHM कर्मचारियों ने जताई नाराजगी, बोले- मांग पूरी न होने पर करेंगे कार्य बहिष्कार - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

प्रदेश में लगभग 4000 से अधिक NHM कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही कर्मचारियों ने अनुबंध विस्तार की मांग की है. वहीं, प्रशासन का कहना है कि सभी की पत्रावली जिला स्वास्थ्य समिति के पास भेज दी गई है. अब समिति के निर्णय के बाद ही इनके मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

NHM कर्मचारियों की मांग पूरी न होने पर करेंगे कार्य बहिष्कार.

By

Published : Jun 15, 2019, 11:27 AM IST

टिहरी: जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को 3 माह से वेतन न मिलने के कारण रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. 2005 से कार्यरत 300 कर्मचारियों ने तीन माह का वेतन और अनुबंध विस्तार की मांग की है. स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी 14 सालों से भारत सरकार की 18 से अधिक योजनाओं में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं.

प्रदेश के चार जिले टिहरी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चमोली के लगभग 4000 से अधिक कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला. साथ ही इनके अनुबंध का विस्तार भी नहीं किया गया.

NHM कर्मचारियों की मांग पूरी न होने पर करेंगे कार्य बहिष्कार.

टिहरी जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काम करने वाले कर्मचारियों ने जिला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखंडी से मिलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति से तीन महीने का वेतन और अनुबंध विस्तार करवाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:शनिवार को बीजेपी कार्यालय में 'निशंक' का होगा जोरदार स्वागत, पार्टी नेताओं से भी करेंगे मुलाकात

कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि अगर जल्दी ही 3 महीने का वेतन और अनुबंध विस्तार नहीं किया गया तो वे सभी भारत सरकार की सभी योजनाओं का कार्य बहिष्कार करेंगे. जिला प्रभारी चिकित्साधिकारी मनोज बहुखंडी ने बताया कि इस मामले में सभी की पत्रावली जिला स्वास्थ्य समिति के पास भेज दी गई है. अब समिति के निर्णय के बाद ही इनके मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details