उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: खाई में गिरा नवविवाहित जोड़ा, गंभीर रूप से घायल - टिहरी लेटेस्ट न्यूज

टिहरी में नवविवाहित जोड़ा गहरी खाई में गिर गया, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों का मदद से उन्हें पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया.

newly-married-couple-fell-in-tehri-ditch
खाई में गिरा नवविवाहित जोड़ा

By

Published : May 22, 2022, 10:08 PM IST

टिहरी: प्रतापनगर में नवविवाहित जोड़ा गहरी खाई में गिर गया, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों का मदद से उन्हें पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. सिलारी गांव के ग्राम प्रधान सूरज रमोला ने बताया कि मोहन लाल और गुना देवी की पिछले महीने ही शादी हुई थी. मोहनलाल दिचलि गांव का रहने वाला है.

उसका ससुराल सिलारी गांव में है. मोहनलाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल सिलारी से वापस अपने गांव जा रहे थे. गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर उन्हें लेने को बुलाया. अपने आप दोनों लोग पैदल ही चल दिए. घर से कुछ ही दूर जाने पर अचानक गुना देवी का पैर फिसला गया. उसे बचाने के चक्कर में मोहनलाल भी गहरी खाई में गिर गया.

पढ़ें-'मेरे कारण वसीम रिजवी को हुई जेल, मुझे माफ करें', यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान

जब मोहनलाल के दोस्त को वे रास्ते में नहीं मिले तो उसने ढूंढ खोज शुरू की. जिसके बाद कोरदी सिलारी के ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की. तभी रास्ते में उनका बैग मिला. जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई से ढूंढ निकाला. दोनों बेहोशी की हालत में मिले. ग्रामीणों ने उन्हें 108 की मदद से PHC हेल्थ सेंटर पहुंचाया. जहां फर्स्ट एड देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details