धनौल्टी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड चारधाम की गुणवत्ता को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कंपनी के द्वारा ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 पर शुरुआत में किया गया डामरीकरण महज चंद दिनों बाद उखड़ना शुरू हो गया है. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी ने कार्यदायी संस्था और कंपनी पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.
दरअसल केंद्र सरकार की साढे़ बारह हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना चारधाम परियोजना के अंतर्गत ऑलवेदर रोड का निर्माण हो रहा है. इसके तहत कंपनियों द्वारा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. इसकी कार्यदायी संस्था बीआरओ है. ऋषिकेश-धरासू के बीच नौली के पास ठेकेदार कम्पनी धर्मराज डीसीआईपीएल द्वारा कटिंग सोलिंग के बाद कुछ दिन पूर्व डामरीकरण किया गया. लेकिन सड़क का डामर चंद दिनों बाद ही उखड़ने लगा है.