टिहरी:जनपद टिहरी गढ़वाल की 54वीं जिलाधिकारी के रूप में आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया. इससे पूर्व ईवा जनपद अल्मोड़ा में भी बतौर जिलाधिकारी रही हैं.
टिहरी की नई डीएम ने संभाला कार्यभार - जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव
जिले की 54वीं जिलाधिकारी के रूप में आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया है. 2010 बैच की आईएएस ईवा अल्मोड़ा में डीएम से लेकर शासन में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
पढ़ें:हरीश रावत ने अमृतसर के सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था
बता दें कि, आईएएस ईवा अभी तक सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री, पेयजल अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. इसके साथ ही उनके पास गढ़वाल मंडल विकास निगम और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी था. ईवा हिमाचल कैडर की 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. ईवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रारंभिक नौकरी हिमाचल से ही शुरू की थी. 2013 में उत्तराखंड आने के बाद 2015 तक वह उधमसिंहनगर में एसडीएम और बाद में सीडीओ के पद पर तैनात रहीं. साल 2015 में पंतनगर यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन तैनात रहीं. 2017 में अल्मोड़ा की डीएम बनीं उसके बाद 2019 में उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) में एमडी और अपर सचिव की जिम्मेदारी मिली.