उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में NDRF का मॉक ड्रिल, वनकर्मियों के साथ बुझाई आग - NDRF team did a Mock drill in tehri

एनडीआएफ की सातवीं बटालियन भटिंडा की एक टुकड़ी वनाग्नि रोकने में सहयोग के लिए आज जिला मुख्यालय टिहरी पहुंची.

etv bharat
आग बुझाने का माकड्रिल

By

Published : Apr 17, 2021, 8:00 PM IST

टिहरी:जिले में जंगलों की आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के सहयोग को भटिंडा से एनडीआरएफ की टुकड़ी टिहरी पहुंची. टीम ने वन कर्मियों के साथ भोनाबागी के जंगलों में मॉक ड्रिल कर आग बुझाने का अभ्यास भी किया.

डीएफओ डॉ कोको रोसे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआएफ की सातवीं बटालियन भटिंडा की एक टुकड़ी वनाग्नि रोकने में सहयोग के लिए जिला मुख्यालय पहुंची है. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर, 24 कांस्टेबल शामिल हैं.

एनडीआरएफ टीम के साथ सुबह के वक्त टिहरी की भौगौलिक स्थिति व वनाग्नि रोकने की रणनीती पर चर्चा हुई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने सारज्युला व मनियार बीट के भोनाबागी क्षेत्र में फायर ड्रिल का अभ्यास कर वनाग्नि रोकने के तौर तरीकों को आजमाया.

ये भी पढ़ें : भागीरथी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

डीएफओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टुकड़ी का प्रयोग अतिसंवेदनशील जगहों पर आग को रोकने के लिए किया जायेगा. इसके अतिरिक्त क्रू स्टेशनों के साथ-साथ सांमजस्य बिठाकर काम किया जाएगा. एनडीआरएफ की टीम ने वन कर्मियों को रेस्क्यू एवं प्राथमिक उपचार की तकनीकों की जानकारी आपातकाल के दौरान के लिए दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details