उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-गंगोत्री हाई-वे और बदरीनाथ हाई-वे पर आया मलबा, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के दयोली बिगड़ गांव के पास सड़क पर भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद हो जाने से दोनों तरफ कई वाहन फंस गए, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग.

By

Published : Feb 21, 2019, 10:57 PM IST

टिहरी/चमोली: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के दयोली बिगड़ गांव के पास सड़क पर भारी मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद हो जाने से दोनों तरफ कई वाहन फंस गए. वहीं बीआरओ की उदासीनता के चलते ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल पाया, लेकिन चमोली के राजमार्ग को 3 घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया गया.

जाम में घंटों फंसे रहे लोग.

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कण्डीसोड ढिकियारा के पास चट्टान का मलबा आ जाने के बाद मार्ग बंद हो गया. मार्ग के बंद हो जाने के बाद दोनों तरफ लगभग 200 से अधिक छोटे बड़े वाहन फंस गए. साथ ही दूरदराज गांव से आने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जान जोखिम में डालकर चट्टान पर चढ़कर आना जाना पड़ा.

पढ़ें:पहाड़ों की रानी में रुक-रुक कर हो रही बारिश, जाती ठंड फिर लौटी

चमोली
पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. गुरुवार को दोपहर में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चमोली के दयोली बिगड़ गांव के पास ऑल वेदर सड़क कटिंग के दौरान भारी मात्रा में मलबा और पत्थर सड़क पर आ गिरा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 3 घंटों तक बाधित रहा. अभी भी पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं, जिससे हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों को खतरा बना हुआ है.

बता दें कि दो दिनों से चमोली जिले में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए सड़क कटिंग का काम चल रहा है. इस कार्य के दौरान दीवार न होने के कारण हल्की बारिश से भी पहाड़ी से छिटककर मलबा और पत्थर हाई-वे पर गिर रहे हैं. जो बदरीनाथ हाई-वे पर सफर कर रहे लोगों के लिए पल पल के लिए खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details