उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर बगरधार के पास लैंडस्लाइड, फिर से बाधित हुआ नेशनल हाईवे 94, कई वाहन फंसे - Landslide on National Highway 94

राष्ट्रीय राजमार्ग 94 एक बार फिर बाधित हो गया है. बगरधार के पास लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बाधित हुआ है. जिसके कारण ऋषिकेश-चंबा के बीच कई वाहन फंस गये हैं.

Etv Bharat
नरेंद्रनगर बगरधार के पास लैंडस्लाइड

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2023, 9:41 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 एक बार फिर से बाधित हो गया. टिहरी जिले के अंतर्गत ऋषिकेश-चंबा के बीच नरेंद्रनगर के पास बगरधार पर रात 8 बजे भारी पत्थर मिट्टी मलबा रोड पर आ गया. जिसके कारण ये हाईवे बंद हो गया.

सड़क खोलने वाली एमजीसीपीएल कंपनी के कर्मचारी नंदकिशोर यादव ने फोन पर बताया जेसीबी के जरिये सड़क खोलने का प्रयास किया गया, सड़क से मलबा हटाते समय पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर आने लगे. जिससे रात के समय सड़क जेसीबी ऑपरेटर को खोलने में परेशानी आ रही है. इसलिए सुरक्षा को देखते हुए रात में सड़क खोलने का काम बंद कर दिया है. सुबह 5 बजे सड़क खोलने के लिए दोनों तरफ से जेसीबी लगाई जाएगी. मौसम सही रह तो सुबह 8 बजे तक सड़क खोल दी जाएगी.

नरेंद्रनगर बगरधार के पास लैंडस्लाइड

पढे़ं-हरिद्वार में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, जेपी नड्डा भी रहे मौजूद, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

उन्होंने बताया जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है. गाड़ियां रात के समय ऋषिकेश से चम्बा टिहरी आ रही है उन्हें भद्रकाली में रोक देने के लिए कहा गया है. टिहरी, चम्बा से ऋषिकेश जा रही गाड़ियों को चंबा में रोकने के लिए कहा गया है. जिससे लोगों को परेशानी न हो. बता दें यह तीन दिन पहले ही खुली थी.

बाधित नेशनल हाईवे

पढे़ं-भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, जेपी नड्डा ने सांसदों-मंत्रियों को दिए टिप्स, महाराज बोले-बैटरी चार्ज

बता दें पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसके कारण सड़कें बाधित हो रही हैं.सड़कें बाधित होने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details