टिहरी: प्रदेश के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेश बंसल ने टिहरी भाजपा मुख्यालय में सीएए के समर्थन में एक गोष्ठी का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जब से सीएए आया है तब से विपक्ष हताश और निराश है.
नरेश बंसल ने कहा विपक्ष ने देश में कुछ स्थानों पर हुए हिंसक प्रदर्शनों को अपने एजेंडे में लिया है, लेकिन उन्हें देश का समर्थन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा विपक्ष लगातर भ्रामक प्रचार कर देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है. बंसल ने कहा सीएए किसी की नागरिकता को छीनने वाला कानून नहीं है बल्कि ये तो नागरिकता देने वाला कानून है.