टिहरी:नरेंद्रनगर क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस नरेंद्रनगर को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली. घटना की सूचना पर पुलिस मयफोर्स मौके पर पहुंची और वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशा पंचम ने घटना की जानकारी जुटाई. वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त प्रमोद कुमार निवासी पूरनपुर मुतरजापुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.