उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा ने किया पूर्व सैनिकों और शिक्षकों का सम्मान - Dhanaulti Hindi News

पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा है कि क्रीड़ा भारती संगठन का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक एवं समर्पित करना है. इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिक, पुलिस और शिक्षकों का सम्मान किया.

Kreeda Bharti Sangathan
Kreeda Bharti Sangathan

By

Published : Sep 20, 2021, 10:41 AM IST

धनौल्टी: क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोणाचार्य निशानेबाज नारायण सिंह राणा ने ब्लॉक सभागार थौलधार में क्षेत्र के सैनिक, अर्द्धसैनिक, पुलिस एवं शिक्षकों को शॉल एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया. विकासखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक आनुसांगिक संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक एवं समर्पित करना है.

उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में क्रीड़ा भारती के लगभग ग्यारह लाख सदस्य हैं. उसी का परिणाम है कि ओल्म्पिक एवं पैराओल्म्पिक में खिलाड़ियों ने उलब्धियां हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. बहुत ही कम मौके होते हैं, जब देश के खातिर अपनी प्राणों की बाजी लगाने वाले सैनिकों को समाज के कार्यक्रमों में सम्मान दिया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूर्व सैनिक, पुलिस और शिक्षकों को सम्मानित किया है.

पढ़ें- उत्तराखंड में केजरीवाल ने की वादों की बौछार, 6 महीने में 1 लाख नौकरी और 5 हजार का भत्ता

नारायण सिंह राणा ने कहा कि पूर्व सैनिकों की अगर कोई भी समस्या हो तो वह उन्हें बताएं. विश्व के अधिकांश देशों में इस्लामीकरण के कारण हाहाकार मचा हुआ है. भारत के लोग अगर जागे नहीं तो देश को सुरक्षित रखना मुश्किल हो जाएगा. शिक्षकों की तरफ मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं गुरु में बहुत अन्तर है. इसलिए आप गुरु के रूप में ही रहें. इससे पूर्व शुक्रवार शाम को स्यांसू-मठियाली हल्का वाहन झुला पुल के पास हुए कार हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए शोक दो मिनट का मौन रखा और हादसे में अभी तक लापता चल रहे सोनू के प्रति संवेदना व्यक्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details