धनौल्टी: क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोणाचार्य निशानेबाज नारायण सिंह राणा ने ब्लॉक सभागार थौलधार में क्षेत्र के सैनिक, अर्द्धसैनिक, पुलिस एवं शिक्षकों को शॉल एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया. विकासखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक आनुसांगिक संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक एवं समर्पित करना है.
उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान में क्रीड़ा भारती के लगभग ग्यारह लाख सदस्य हैं. उसी का परिणाम है कि ओल्म्पिक एवं पैराओल्म्पिक में खिलाड़ियों ने उलब्धियां हासिल कर देश का मान बढ़ाया है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है. बहुत ही कम मौके होते हैं, जब देश के खातिर अपनी प्राणों की बाजी लगाने वाले सैनिकों को समाज के कार्यक्रमों में सम्मान दिया जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूर्व सैनिक, पुलिस और शिक्षकों को सम्मानित किया है.