उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बजट जारी होने के दो साल बाद भी नहीं बनी सड़क, स्थानीय लोगों में आक्रोश - प्रतापनगर न्यूज

प्रतापनगर के लंबगांव में 2 साल पहले प्रशासन ने सड़क बनवाने के लिए 5 लाख रुपए का बजट जारी किया था, लेकिन आजतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

Pratapnagar
बजट जारी होने के बाद भी नहीं हो सका सड़क निर्माण

By

Published : Jan 31, 2020, 3:19 PM IST

प्रतापनगर: जिले के लंबगांव में नगर पंचायत द्वारा बालिका इंटर कॉलेज से गैस एजेंसी तक सड़क निर्माण कराया जाना था. जिसके लिए प्रशासन ने दो साल पहले 5 लाख रुपए का बजट भी जारी कर दिया था, लेकिन विडंबना ऐसी है कि बजट पास होने के दो साल बाद भी सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हो सका. वहीं, इसका खामियाजा छात्राओं और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

सड़क नहीं बनने से ग्रामीण नाराज.

बता दें कि अब से करीब दो साल पहले लंबगांव नगर पंचायत के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का बजट जारी किया गया था. साथ ही बकायदा टेंडर भी दे दिया गया था. बावजूद इसके स्थानीय लोग आज तक सड़क मार्ग से महरूम हैं. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत और ठेकेदार ने जारी बजट का पैसा हड़प लिया है, जिससे सड़क निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है. स्थानीय लोगों कहना है कि कई बार मामले की गुहार जिला प्रशासन से लगाई जा चुकी है. लेकिन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सालों पुराना सपना हुआ पूरा तो विधायक के साथ जमकर थिरके गांव वाले

वहीं, नगर पंचायत के सदस्यों का कहना है कि जितना बजट प्रशासन से मिला है उतने का काम कराया गया है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत ने जारी बजट के अनुसार बिल्कुल भी काम नहीं कराया गया. लोगों ने बताया कि मात्र 20 मीटर तक सड़क निर्माण दिखाकर बाकी बजट के पैसे का गबन कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details