टिहरी:काफूलधार गांव में 14 जून को हुई महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम वीरेंद्र सिंह पंवार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने वृद्ध से शराब पीने के लिए पानी मांगा था. पानी नहीं देने पर आरोपी ने उसको धक्का दे दिया था. वृद्धा का सिर पत्थर से टकराने से मौत हो गई थी.
एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि थाना हिंडोला खाल क्षेत्र के काफूलधार गांव की 75 वर्षीय वृद्ध महिला भामा देवी का शव 18 जून को उनके मकान के नीचे खेतों में पत्थर से दबा हुआ मिला था. महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. वृद्धा की बेटी उर्मिला ने हिंडोला खाल थाने में 20 जून को एफआईआर दर्ज कराई थी.
एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह व महेश चंद्र बिनोला ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच में पाया गया कि बुजुर्ग महिला के पति की मौत दो महीना पहले ही हुई थी, वो अकेले ही घर पर रहती थीं. पुलिस ने सभी एंगल पर काम किया, फॉरेंसिक सबूत जुटाए गये, मुखबिर के माध्यम से कई सूचनाएं और जांच की गई. टेक्निकल, फॉरेंसिक, आरोपी की निशानदेही और घटनाक्रम की गहन जांच पड़ताल के बाद आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है.