टिहरी :कोरोना वायरस को लेकर देश चिंतित है. वहीं, इससे बचाव के लिए नगर पालिका और फायर ब्रिगेड मिलकर काम कर रही है. शहर के कई स्थान हनुमान चौक, गणेश चौक और शिवजी चौक पर सोडियम पोटेशियम का छिड़काव किया गया है.
टिहरी : कोरोना से लड़ने के लिए नगरपालिका और फायर बिग्रेड मिलकर कर रहे ये काम
टिहरी नगरपालिका ने शहर के कई स्थानों पर सोडियम पोटेशियम का छिड़काव करवाया है. जिससे लोगों में संक्रमण न फैले.
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण ने बताया कि नई टिहरी शहर को छिड़काव के लिए तीन जोन में बांटा है. साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाके में हर दिन छिड़काव कर रहे हैं. पर्यावरण मित्र सफाई कर्मी नई टिहरी के 11 वार्डो के पार्कों में जाकर सोडियम पोटेशियम का छिड़काव करवा रहे हैं, ताकि कोरोना वाइरस न फैल सके. साथ ही सभी को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के माध्यम से जनता को कोरोना वाइरस से बचने के लिए जागरुक करने का काम कर रहे हैं.
वहीं, नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि सोडियम पोटेशियम का छिड़काव सभी जगहों पर किया जा रहा है. जिससे कि यह संक्रमण न फैल पाए.