उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः PWD के काम करने की रफ्तार तो देखो, 5 साल में नहीं बना पाया एक बहुमंजिला पार्किंग - लोक निर्माण विभाग

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यह 7 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग 5 सालों से अब तक नहीं बन पाई है.

अधर में लटका बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य

By

Published : Apr 22, 2019, 7:58 PM IST

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा में 7 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन मंजिला पार्किंग का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है. जिस कारण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग पर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि पार्किंग का निर्माण नहीं होने से यहां आने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- धूमधाम से मनाया गया ईस्टर पर्व, गिरिजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना

बता दें, इस तीन मंजिला पार्किंग का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण यह 7 करोड़ की लागत से बन रही पार्किंग 5 सालों से अब तक नहीं बन पाई है. जिस कारण चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को अपने वाहनों को सड़कों के किनारे खड़ा करना पड़ रहा है.

अधर में लटका बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण कार्य

स्थानीय व्यापारी संजय बहुगुणा ने बताया कि पार्किंग का काम सालों से बंद पड़ा है, जिसके चलते सरिया जंग खाने लगे हैं. पार्किंग की छत और आसपास का क्षेत्र तालाब बन गया है, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि यहां पर सबसे बड़ी समस्या जाम की है और जाम से निजात पाने के लिए इस पार्किंग की स्वाकृति मिली थी, लेकिन अब यह ठंडे बस्ते में है.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के नंद किशोर बर्थवाल का कहना है कि 7 करोड़ में से सिर्फ 6.57 लाख का ही काम हो पाया है. शेष बजट की फाइल शासन को भेजी गई है, शासन को भेजी गई है लेकिन फाइलों को स्वीकृति नहीं मिली है, इसलिए अभी तक काम अधर में लटका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details