उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन, एमपी की टीम रही ओवरऑल चैंपियन - MP team became overall champion

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन (Tehri water sports end) हो गया है. मध्य प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल(cabinet minister subodh uniyal) ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.

Etv Bharat
टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

By

Published : Dec 30, 2022, 7:42 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 6:08 AM IST

टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

टिहरी:वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (Tehri water sports) का शुक्रवार को समापन हो गया है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता (Subodh Uniyal in water sports competition) के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतियोगिता ने विजेता, उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान सुबोध उनियाल ने कहा खेल हमारे जीवन एक अभिन्न हिस्सा हैं. ऐसी प्रतियोगिताएं देश में एकजुटता का कार्य करने के साथ ही खिलाड़ियों को एक दूसरे राज्यों का कल्चर देखने व समझने का मौका देती हैं.

मध्य प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन:टिहरी झील वॉटर स्पोर्ट्स कप में मध्य प्रदेश की टीम ओवरऑल चैंपियन रही. भव्य रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्पोर्ट्स कप का समापन हुआ. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सुबोध उनियाल ने ओवरऑल विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर उनियाल ने टिहरी में वाटर स्पोर्ट्स कप के आयोजन के लिए टीएचडीसी व आईटीबीपी को बधाई दी. उन्होंने कहा यह आयोजन भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा.
पढे़ं-Rishabh Pant Car Accident वाली जगह से ग्राउंड रिपोर्ट, लोगों ने बताया कैसा था मंजर

टिहरी झील साहसिक खेलों और पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया का बेस्ट डेस्टिनेशन बने यह प्रयास हमारी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा निकट भविष्य में कयाकिंग एंड कैनोइंग एकेडमी खुलने से टिहरी और उत्तराखण्ड के स्थानीय युवाओं को यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे स्थानीय युवा ओलंपिक और एशियन चौंपियनशिप जैसी विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे. इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा टिहरी झील को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र बनाने के लिए गम्भीरता से प्रदेश और केंद्र सरकार कार्य कर रही है.

कार्यक्रम में ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह कयाकिंग एंड केनोइंग फेडरेशन की अध्यक्ष बिलकिस मीर ने कहा कि आने वाले समय में टिहरी झील में कार्यक्रम होते रहेंगे. टिहरी को विश्व का साहसिक खेलों का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए एसोसिएशन और फेडरेशन काम करेगी.
पढे़ं-Exclusive: Rishabh Pant Accident के बाद सामने आई NHAI की बड़ी खामियां, देखिये ग्राउंड रिपोर्ट

Last Updated : Dec 31, 2022, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details