उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग आ रह आगे

कोरोना से लड़ने के लिए टिहरी के रहने वाले एमपी भट्ट ने आपदा राहत कोष में एक लाख एक लाख इक्कावन हजार रुपये दिए हैं. नागरिक मंच और कर्मचारियों ने भी समूह बनाकर राशन किट बांटने का काम जारी है.

tehri corona lockdown news, कोरोना में मदद को आगे आए लोग टिहरी समाचार
कोरोना से जंग में आगे आए लोग.

By

Published : Mar 30, 2020, 9:14 PM IST

टिहरी:कोरोना से लड़ने के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. इसी क्रम में टिहरी निवासी एमपी भट‌्ट ने आपदा राहत कोष में एक लाख एक लाख इक्कावन हजार रुपये दिए हैं. वहीं नगरपालिका टिहरी के कर्मचारियों ने अपने वेतन से मजदूरों के लिए राशन किट तैयार की है. जिसे वह घर-घर जाकर मजदूरों व असहाय लोगों को बांट रहे हैं.

इसी तरह डीपी उनियाल व अध्यक्ष गजा प्रगतिशील विकास जनसंगठन ने 5 हजार रुपये, व्यायाम अध्यापक राजेन्द्र चौहान ने पांच हजार रुपये, ममता रावत बिष्ट अध्यापिका केशरधार निचोली ने 5 हजार, विनोद राणा राजस्व उपनिरीक्षक गजा ने 5 हजार, घिमन सिंह रावत केशरधार निचोली ने पांच हजार, मकान सिंह चौहान अध्यक्ष व्यापार सभा गजा ने 2 हजार रुपये आपदा प्रबंध राहत कोष में दान दिया. बता दें कि इन राशि की मदद से स्थानीय प्रशासन राशन के पैकेट बनाकर मजूदरों को राशन बांटने का काम निरंतर कर रहा है. अब तक 60 से अधिक मजदूरों को राशन बांटने का काम किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना 'वॉर' के फ्रंटलाइन योद्धाओं का होगा चार लाख का बीमा, सरकार ने दी मंजूरी

इसके अलावा नागरिक मंच और कर्मचारियों ने भी समूह बनाकर राशन किट बांटने का काम कर रहे हैं. थाना लंबगांव एसओ विनोद राणा ने बताया कि सोमवार को एक बजे तक सभी टेलीकॉम की दुकानें खुली रखी गई हैं. इसी तरह मंगलवार को 10 से 1 बजे तक सभी स्टेशनरी की दुकानें खुली रखी जाएंगी. दुकानदारों से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें. सभी एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details