टिहरी:इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट के आधार पर 17 नवंबर से 7 दिसंबर तक टिहरी बांध के ऊपर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. इस दौरान खांडखाला और टिप्परी चेक पोस्ट पर बोलार्ड सिस्टम लगाएं जाएंगे, ताकि वाहनों की सघन चेकिंग हो सके. सीआईएसएफ चेक पोस्ट पर बिना चेकिंग के जाने वाले वाहनों के लिए यह सिस्टम कारगर साबित होगा. वहीं, सामान्य वाहनों की भांति टीएचडीसी के लोग भी इस दौरान डैमटॉप से आवाजाही नहीं कर पाएंगे.
टिहरी बांध विश्व के सबसे ऊंचे बांधों में से एक है. सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी बांध काफी अहम है. बी पुरम जीरो प्वाइंट मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए टीएचडीसी निश्चित समय के लिए दिन में बांध के ऊपर सामान्य वाहनों की आवाजाही करवाती है. लेकिन आईबी ने बांध की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार और प्रशासन को आगाह किया है.
टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक बीके बडोनी ने बताया की टिहरी बांध के चार एंट्री प्वाइंट हैं. आईबी की रिपोर्ट के आधार पर चेक प्वाइंट पर बोलार्ड लगाए जाने हैं. 70 लाख की लागत से यह हाइड्रोलिक ऑटोमेटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं, ताकि सब को धोखा देकर डैम से आवागमन करने वाले वाहनों को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि बांध के स्पिलवे पर एसपी के प्रवेश द्वार जीरो प्वाइंट सिस्टम लगाए हैं.
पढ़ें:NEET स्टेट काउंसलिंग: 18 नवंबर तक दाखिले का मौका, ये दस्तावेज हैं जरूरी
जबकि सामान्य वाहनों की आवाजाही वाले खांडखाला और टिप्परी प्वाइंट पर सिस्टम लगाने का कार्य होगा. यह कार्य 7 दिसंबर तक पूरा होगा. इस दौरान टिहरी बांध के ऊपर यात्रा पूरी तरह से बंद रहेगी. टीएचडीसी कर्मियों को भी पावर हाउस जाने के लिए जीरो प्वॉइंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा, ताकि बोलार्ड सिस्टम लगाने में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो.