उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में सिराई के पास मोटरमार्ग बाधित, एंबुलेंस सहित फंसे कई वाहन - Tehri Road Bandh News

जाख-तिवाड़गांव-उप्पू मोटरमार्ग सिराई के पास पुश्ता ढहने से बाधित हो गया. जिससे सुबह से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.

Tehri
Tehri

By

Published : Aug 1, 2021, 11:05 AM IST

टिहरी: जिले में लगातार बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. लगातार बारिश के चलते जाख-तिवाड़गांव-उप्पू मोटरमार्ग सिराई के पास पुश्ता ढहने से बाधित हो गया. जिससे सुबह से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.

गौर हो कि जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिस कारण मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिर रहा है. वहीं, लगातार बारिश के चलते जाख-तिवाड़गांव-उप्पू मोटरमार्ग सिराई के पास पुश्ता ढहने से बाधित हो गया. जिससे सुबह से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. साथ ही मार्ग बाधित होने से मरीज ले जा रही एक एंबुलेंस भी रास्ते में फंस गई. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस कंडीसौण से जिला अस्पताल टिहरी मरीज को ले जा रही थी. वहीं, मार्ग बंद होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टिहरी में सिराई के पास मोटरमार्ग बाधित.

पढ़ें-दुगड्डा-जुवा मोटर मार्ग 10 दिनों से बाधित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

वहीं, उत्तरकाशी -लम्बगांव-श्रीनगर राज्य मोटर मार्ग साड़ा के पास बादल फटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उक्त स्थान पर लोक निर्माण विभाग वैली ब्रिज बनाने के कार्य में जुटा हुआ है.

उधर पौड़ी गढ़वाल में कोटद्वार दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत दुगड्डा-जुवा मार्ग बीते 10 दिनों से चट्टानों से बोल्डर गिरने के कारण बंद पड़ा हुआ है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details