टिहरी: जिले में लगातार बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. लगातार बारिश के चलते जाख-तिवाड़गांव-उप्पू मोटरमार्ग सिराई के पास पुश्ता ढहने से बाधित हो गया. जिससे सुबह से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.
गौर हो कि जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिस कारण मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिर रहा है. वहीं, लगातार बारिश के चलते जाख-तिवाड़गांव-उप्पू मोटरमार्ग सिराई के पास पुश्ता ढहने से बाधित हो गया. जिससे सुबह से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. साथ ही मार्ग बाधित होने से मरीज ले जा रही एक एंबुलेंस भी रास्ते में फंस गई. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस कंडीसौण से जिला अस्पताल टिहरी मरीज को ले जा रही थी. वहीं, मार्ग बंद होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-दुगड्डा-जुवा मोटर मार्ग 10 दिनों से बाधित, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध