उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटों से भरा पिकअप वाहन सड़क पर पलटा, मां-बेटे गंभीर रूप से हुए घायल

धनौल्टी में सड़क किनारे खड़े मां-बेटे सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिस जगह पर मां-बेटे खड़े थे पिकअप वाहन बेकाबू होकर वहां पलट गया और मां-बेटे पिकअप वाहन की चपेट में आ गए. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

road accident
road accident

By

Published : Apr 22, 2022, 9:11 PM IST

धनौल्टी:टिहरी जिले के धनौल्टी में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां ईटों से भरा पिकअप वाहन अचानक ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर पलट गया. तभी वहां से गुजर मां-बेटे पिकअप वाहन की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल जैसे-तैसे मां-बेटे को पिकअप के नीचे से निकाला.

जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार शाम 6 बजे के आसपास की है. ज्वारना-बंगियाल मोटर मार्ग पर मां-बेटे सड़क के किनारे खड़े हुए थे, तभी वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के ड्राइवर को नियंत्रण खो गया और वाहन बेकाबू होकर वहां पलट गया. वाहन की चपेट में आने से अनीता देवी और आरभ निवासी सिवाली पातल गंभीर रूप से घायल गए.
पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर 2.55 लाख की धोखाधड़ी, दोनों आरोपी गोवा से गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक बिजेन्द्र रमोला मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से निजी वाहन के जरिए घायलों को चंबा के सरकारी हॉस्पिटल में भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. राजस्व निरीक्षक बिजेन्द्र रमोला ने बताया कि वाहन चालक नरेन्द्र सिह और मालिक रमेश सिह को हिरासत में ले लिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details