उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कांग्रेस को बड़ा झटका, किशोर के समर्थन में 200 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल - बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी

टिहरी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी समेत 200 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Congress workers join BJP
टिहरी में कांग्रेस का बड़ा झटका

By

Published : Jan 29, 2022, 7:11 PM IST

टिहरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव बेहद रोमांचक होने जा रहा है. कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद किशोर उपाध्याय टिहरी विधानसभा सीट पर बीजेपी से बतौर प्रत्याशी मैदान में हैं. किशोर अब लगातार कांग्रेस को झटके पर झटका दे रहे हैं. अब किशोर उपाध्याय ने जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी समेत 200 कार्यकताओं को कांग्रेस से खींचते हुए बीजेपी में शामिल कराया है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय को पूरे क्षेत्र में अपार जन-समर्थन मिल रहा है. आज जाखणीधार क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों समेत 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है और बीजेपी को जिताने का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ेंःनिर्दलीय मैदान में उतरे नाराज प्रत्याशी बिगाड़ सकते हैं गणित, कौशिक बोले- मनाने का प्रयास जारी

बीजेपी ज्वाइन करने वालों में जाखणीधार के पूर्व प्रमुख जगदंबा रतूड़ी, दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष पदम सिंह कुमाईं, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिंह नेगी, सेवा दल के नरेश बलोदी, प्रदीप पोखरियाल समेत 200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःलालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा

सभी ने बीजेपी प्रत्याशी किशोर उपाध्याय के समर्थन में काम करने की बात कही है. उनका कहना है कि जिस तरह से बीजेपी सरकार की नीतियों से गांव-गांव में महिलाएं, बुजुर्ग खुश हैं. उससे स्पष्ट है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और उत्तराखंड में फिर सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details