उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी पुलिस लाइन चंबा में 100 से अधिक जवानों ने किया योग

By

Published : Jun 21, 2021, 11:23 AM IST

योग दिवस के मौके पर टिहरी जनपद की पुलिस लाइन चंबा में 100 से अधिक पुलिस जवानों ने योग किया. उनके साथ एसएसपी तृप्ति भट्ट ने भी योग किया.

International Yoga Day
International Yoga Day

टिहरी:7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टिहरी जनपद की पुलिस लाइन चंबा में 100 से अधिक पुलिस जवानों ने योग किया. उनके साथ टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने भी योग किया और जवानों का मनोबल बढ़ाया.

टिहरी की चंबा पुलिस लाइन में पिछले 15 दिन से पुलिस जवानों को योगाभ्यास कराया जा रहा था, जिसका आज समापन किया गया. इस मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट सहित कई अधिकारियों ने योग के माध्यम से स्वास्थ्य रहने के आसन सीखे.

100 से अधिक पुलिस जवानों ने किया योग.

पढ़ें- CM तीरथ और हरक सिंह ने भी किया योग, सभी को योग अपनाने की सलाह

इस मौके पर एसएसपी ने पुलिस जवानों को बताया कि हमें आयुर्वेद की चीजों को ज्यादा उपयोग करना चाहिए, जिससे हमारा स्वास्थ्य ठीक रह सके. क्योंकि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी ना किसी समस्या से ग्रसित है. इसलिए इन समस्याओं का समाधान सिर्फ योग से किया जा सकता है. योग करने से मन को शांति मिलती है और शरीर फिट रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details