उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैम्पटी थाने में हुई मॉकड्रिल, रेस्क्यू का किया संयुक्त अभ्यास

टिहरी जिला पुलिस ने संभावित आपदा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस, फायर सर्विस टिहरी और वन विभाग ने हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट के साथ संयुक्त रूप से आपदा राहत और बचाव का संयुक्त अभ्यास किया.

mock-drill-in-kempty-police-station
कैम्पटी थाने में मॉकड्रिल

By

Published : Nov 16, 2021, 4:11 PM IST

मसूरी:संभावित आपदा को लेकर टिहरी एसएसपी तप्ति भट्ट (Tehri SSP Tripti bhatt) के निर्देश पर कैम्पटी थाना में मॉकड्रिल (Mockdrill in Kempty police station) किया. इस दौरान टिहरी जनपद पुलिस (Tehri District Police), फायर सर्विस टिहरी (Fire Service Tehri) और वन विभाग ने हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट (Himalayan Adventure Institute) के साथ संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन का डेमोंसट्रेशन (Disaster Management Demonstration) किया.

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने टिहरी गढ़वाल जनपद पुलिस को आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित रेस्क्यू (quick rescue in emergency situations) के लिए सक्षम बनाने को लेकर मॉकड्रिल के निर्देश (Mock drill Instructions) दिए. डेमोंसट्रेशन में ’हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट और फायर सर्विस के प्रशिक्षकों द्वारा’ थाना पुलिस सहित ग्राम प्रहरियों को राहत एवं बचाव कार्य एवं डेमोंसट्रेशन के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही आपदा संबंधी उपकरणों की जानकारी दी गई.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा भूकंप के प्रति सभी को जागरूक होना अति आवश्यक है. भूकंप का प्रभाव (earthquake effect) व्यापक होता है. इस आपदा का पूर्वानुमान (disaster forecast) भी नहीं किया जा सकता है. सुरक्षित भवन का निर्माण कर और सुरक्षित व्यवहार अपनाकर भूकंप के प्रभाव को कम किया जा सकता है. प्रशिक्षण कार्यशाला में अधिकारी और कर्मचारियों को आपदा, परिस्थितियों, जिम्मेदारियों, राहत-बचाव, प्राथमिक उपचार आदि की विस्तार से जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें:सलमान खुर्शीद के घर आगजनी: उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी हमला

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार बहुत संवेदनशील है. आपदा, उसके विभिन्न प्रकारों, आपदा प्रबंधन तंत्र की जिम्मेदारी, राहत-बचाव को लेकर अधिकारियों को पल-पल सतर्क रहना होगा. मॉकड्रिल के माध्यम से बताया गया कि ऐसे वक्त में कैसे संबंधित विभाग एक-दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करें. इसमें उपकरणों के माध्यम से कार्य करने की सीख दी गई.

इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम ने मॉकड्रिल प्रशिक्षण (mock drill training) के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप के दौरान स्वयं को सुरक्षित करने, सुरक्षित निष्कासन और बेसिक मेडिकल रिस्पांस स्टेट्स, स्थानीय संसाधनों से स्ट्रेचर बनाने की विधियां, प्राथमिक शिक्षा की विधियां आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मॉकड्रिल और अभ्यास के माध्यम से दी गई.

डेमोंसट्रेशन में थाना कैम्पटी के थानाध्यक्ष नवीन जुराल, उपनिरीक्षक भंवर सिंह, नीलम, हेड कॉन्स्टेबल शीशपाल सिंह चौहान तथा फायर सर्विस टिहरी से एलएफएम संदीप यादव, एफएम महेंद्र सिंह चौहान और विक्रम तोमर सहित हिमालयन एडवेंचर इंस्टीट्यूट से दीपक सेमवाल व स्थानीय ग्राम प्रहरी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details