टिहरी: विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनू रावत की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजी जताई है. विधायक ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं. सीएमओ की लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान में अव्यवस्थाएं हो रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने शासन से सीएमओ की कार्यप्रणाली के बारे में कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजने की बात कही है.
दरअसल, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने मंगलवार को टिहरी की सीएमओ डॉ. मीनू रावत की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना संक्रमण काम में मुस्तैदी से काम कर रही है, लेकिन टिहरी सीएमओ सरकार के कामों पर बट्टा लगा रही हैं. जिले में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही मास्क और अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने कई स्थानों से सीएमओ के खिलाफ शिकायतें आने की बात कही.
यह भी पढ़ें:राजधानी दून में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, आंकड़ा पहुंचा 79