टिहरीःविधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी जिला अस्पताल के पास बन रही पार्किंग और बौराड़ी स्टेडियम के निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा की. उन्होंने पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम के ईई आरसी गुप्ता को दिसंबर तक पार्किंग तैयार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पार्किंग के प्रथम तल के लिए भी डीपीआर बनाने को कहा. ताकि भविष्य में अस्पताल के विस्तार, मेडिकल कॉलेज खुलने पर इस पार्किंग का और बेहतर तरीके से उपयोग हो सके.
दरअसल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय (Tehri MLA Kishore Upadhyay) ने जिला अस्पताल के पास निर्माणाधीन पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. विधायक किशोर ने कहा कि 4 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च कर एक मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है. जहां 1200 वर्ग मीटर जगह पर बड़ी संख्या में वाहन पार्क हो सकते हैं. जिस पर ईई गुप्ता ने कहा कि भूमि उबड़-खाबड़ है. जिस कारण अलाइनमेंट में दिक्कत आई, लेकिन विभाग ने फाउंडेशन को इस तरह बनाया है. ताकि भविष्य में इसे मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जा सके.