उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM पर दोहरे मापदंड का आरोप, BJP MLA धन सिंह ने आपदा प्रबंधन सचिव को लिखा पत्र - धन सिंह का आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र

भाजपा विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने महिला बाबू को संस्थागत क्वारंटाइन कराने पर डीएम पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र लिखते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.

mla
विधायक

By

Published : May 8, 2020, 11:21 AM IST

Updated : May 24, 2020, 11:08 AM IST

टिहरी:भाजपा विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने महिला बाबू को संस्थागत क्वारंटाइन कराने पर डीएम पर दोहरे मापदंड अपनाने के आरोप लगाए हैं. इस संबंध में विधायक धन सिंह नेगी ने आपदा प्रबंधन सचिव को पत्र लिखते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि जब स्वयं बीडीओ देहरादून और अन्य कर्मचारी ऋषिकेश से आवाजाही कर रहे तो अकेली महिला बाबू को क्यों क्वारंटाइन किया गया.

विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने सचिव को पत्र में लिखा कि पांच मई को वरिष्ठ सहायक नरेंद्रनगर आरती राणा ने देहरादून से आ कर ब्लॉक दफ्तर में तैनाती दी. इस पर बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) ने महिला बाबू को संस्थागत क्वारंटाइन ब्लॉक में ही करने के आदेश दिए. इस पर महिला बाबू ने एक मात्र महिला होने और ब्लॉक में सुरक्षा, खाने और दूसरी जरूरी व्यवस्था न होने पर टिहरी स्थित घर पर होम क्वारंटाइन का अनुरोध एसडीएम नरेंद्रनगर से किया. लेकिन महिला बाबू की नहीं सुनी गई.

डीएम ने ठुकराया विधायक का अनुरोध

इस संबंध में विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने डीएम डॉ. वी षणमुगम से वार्ता की. आरोप है कि डीएम ने प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया. विधायक के अनुरोध को भी डीएम ने ठुकराते हुए टिहरी स्थित आवास पर क्वारंटाइन करने से साफ मना कर दिया. विधायक ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि अगर ब्लॉक में अकेली क्वारंटाइन की गई महिला के साथ कोई अनहोनी घटना हुई तो जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार माना जाएगा.

पढ़ें:शांतिकुंज प्रमुख पर लगे दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तोड़ी चुप्पी, DG अशोक कुमार ने दिया बड़ा बयान

विधायक डॉ नेगी ने कहा कि ब्लॉक में बीडीओ समेत अन्य कर्मचारी ऋषिकेश और देहरादून से आ जा रहे हैं. देहरादून पहले रेड और अब ऑरेंज जोन में है, जबकि एम्स में सात केस मिलने के बाद ऋषिकेश भी संवेदनशील है. बावजूद इसके सभी पर एक नियम लागू नहीं हो रहे हैं.

प्रशासन से शिकायत कर ये लगाए अरोप-

  1. देहरादून से गई महिला बाबू को ब्लॉक में अकेले संस्थागत क्वारंटाइन किया गया, सुरक्षा पर सवाल.
  2. देहरादून से हर दिन आ रहे बीडीओ और अन्य कर्मचारियों को दी गई पूरी छूट.
  3. डीएम के निर्णय को आपत्तिजनक बताया.
  4. महिला को कुछ हुआ तो प्रशासन जिम्मेदार.
Last Updated : May 24, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details