टिहरी: स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने पंचायत भवन और सूरीखाल मंदिर हॉल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि आराकोट ITI तक मोटर रोड बनेगी. धन सिंह ने जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि गांव की सभी मांगें पूरी की जाएंगी.
विधायक डॉ. नेगी ने गांव की महिला मंगल दल को बर्तन, शहीद बलबीर रावत स्वागत द्वार, नकोट में सामुदायिक भवन, आराकोट में सोलर लाइट, सामुदायिक फर्नीचर, आरकोट ITI तक मोटर रोड बनवाने का वादा किया. उन्होंने आराकोट को हर घर जल मिशन से एक रुपए में हर घर नल का कनेक्शन दिलाने की बात कही.
विधायक धन सिंह नेगी ने किया उद्घाटन इस दौरान आराकोट की बीडीसी सदस्य सावित्री तोमर व सामाजिक कार्यकर्त्ता राजवीर तोमर अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान विधायक नेगी ने आराकोट ग्राम पंचायत के सभी पूर्व सैनिकों, सभी पूर्व व वर्तमान प्रधान और बीडीसी सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. ये भी पढ़ें: महाकुंभ में दिख रहे राजनीति के नए-नए रंग, कांग्रेसी भी बन रहे भगवाधारी
जिला दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, पूर्व प्रमुख जाखनिधार बेबी असवाल, बीजेपी चंबा के अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य बिमला खंडका, प्रधान आराकोट वीरेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान रतन सिंह रावत, सव्वल सिंह रावत, सोबत सिंह रावत, बीजेपी प्रवक्ता रवि सेमवाल आदि मंच पर मौजूद थे.