उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: ढाई करोड़ की लागत से बनेगा नया आईसीयू, विधायक ने किया शिलान्यास - विधायक ने किया शिलान्यास

जिला चिकित्सालय बौराड़ी में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले 5 बेड के आईसीयू भवन का विधायक धन सिंह नेगी ने शिलान्यास किया है.

dhan Singh Negi
ढाई करोड़ की लागत से बनेगा नया आईसीयू

By

Published : Sep 15, 2020, 8:39 PM IST

टिहरी: स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की संस्तुति पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला चिकित्सालय बौराड़ी में ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले 5 बेड के आईसीयू भवन का शिलान्यास किया है.

कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आईसीयू बनने से जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी. प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों को स्थापित करने का काम कर रही है. जिससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होने के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे.

ढाई करोड़ की लागत से बनेगा नया आईसीयू.

स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सरकार जनहित में लगातार बेहतर काम कर रही है. इसी क्रम में वे टिहरी विधानसभा में चुनावी घोषणाओं के अनुरूप लगातार अपने किए वादों को पूरा करने का काम कर रहे हैं. जिसमें जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना भी है.

ये भी पढ़ें:CORONA: उत्तराखंड में मिले 1,391 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 34,407

आईसीयू की मांग लगातार सीएम से की जा रही थी. जिसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ढाई करोड़ की लागत से आईसीयू बनाने की मंजूरी दी है. इस मौके पर विधायक धन सिंह नेगी ने कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों को डॉक्टरों को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान एवं उत्साहवर्धन जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details