टिहरी:मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण के बीच हुए विवाद में समझौता हो गया है. बता दें कि, बीते अप्रैल माह में शिव प्रसाद सेमवाल ने जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण पर अभद्रता का आरोप लगाया था. लेकिन अब दोनों के बीच समझौता हो गया है.
बता दें कि, बीते अप्रैल माह में शिव प्रसाद सेमवाल ने जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था. जिसका एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. वहीं दोनों के विवाद पर अब विराम लग गया है और समझौता हो गया है. इस ऑडियो को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा नरेंद्रनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. इस पर काफी समय से समझौता होने के कयास लगाए जा रहे थे.