उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: CEO और जिला पंचायत सदस्य के बीच हुआ समझौता

टिहरी में मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण के बीच हुए विवाद में समझौता हो गया है. जिस पर पर काफी समय से समझौता होने के कयास लगाए जा रहे थे.

misunderstanding solved
misunderstanding solved

By

Published : Oct 14, 2021, 10:19 AM IST

टिहरी:मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण के बीच हुए विवाद में समझौता हो गया है. बता दें कि, बीते अप्रैल माह में शिव प्रसाद सेमवाल ने जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण पर अभद्रता का आरोप लगाया था. लेकिन अब दोनों के बीच समझौता हो गया है.

बता दें कि, बीते अप्रैल माह में शिव प्रसाद सेमवाल ने जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था. जिसका एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था. वहीं दोनों के विवाद पर अब विराम लग गया है और समझौता हो गया है. इस ऑडियो को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा नरेंद्रनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. इस पर काफी समय से समझौता होने के कयास लगाए जा रहे थे.

पढ़ें:सीएम धामी ने प्रदेश को प्राकृतिक उत्पादों का हब बनाने पर दिया जोर, आगे आने की अपील

जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण ने बताया कि उनके द्वारा फोन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी के संबंध में कोई भी बात नहीं की गई थी. अधिकारी के समझने में भूल हुई है, जिसपर अब समझौता हो गया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल एक सम्मानित अधिकारी हैं, हम उनकी इज्जत करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details