टिहरी: बीते कई दिनों से लापता रक्षित पंवार का शव भी पुलिस ने टिहरी झील से बरामद कर लिया है. 15 वर्षीय रक्षित कॉन्वेंट स्कूल से गायब था. आज सुबह टिहरी पुलिस को झील से उसका शव बरामद हुआ है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज गया है. इससे पहले पुलिस ने रक्षित के क्लासमेट आशीष (15 वर्षीय) का शव भी टिहरी झील से बरामद कर लिया था.
बता दें कि इन दिनों कॉन्वेंट स्कूल टिहरी में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. बीती 19 सितंबर को गणित का पेपर देने के बाद कक्षा नौ में पढ़ने वाले आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.