उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉन्वेंट स्कूल से लापता रक्षित पंवार का टिहरी झील से मिला शव - Missing student dead body found

टिहरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कॉन्वेंट स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ने वाले लापता बच्चे रक्षित पंवार का शव टिहरी झील से बरामद कर लिया है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टिहरी के बौराड़ी अस्पताल भेजा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 8:00 PM IST

टिहरी: बीते कई दिनों से लापता रक्षित पंवार का शव भी पुलिस ने टिहरी झील से बरामद कर लिया है. 15 वर्षीय रक्षित कॉन्वेंट स्कूल से गायब था. आज सुबह टिहरी पुलिस को झील से उसका शव बरामद हुआ है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज गया है. इससे पहले पुलिस ने रक्षित के क्लासमेट आशीष (15 वर्षीय) का शव भी टिहरी झील से बरामद कर लिया था.

बता दें कि इन दिनों कॉन्वेंट स्कूल टिहरी में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. बीती 19 सितंबर को गणित का पेपर देने के बाद कक्षा नौ में पढ़ने वाले आशीष कंडवाल और रक्षित पंवार घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी.

पढ़ें- कॉन्वेंट स्कूल से लापता दो बच्चों में से एक का शव टिहरी झील में मिला, दूसरे की तलाश जारी

वहीं, पुलिस को जांच पड़ताल में टिहरी झील किनारे दोनों बच्चों की स्कूल यूनिफॉर्म और जूते बरामद हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने झील में दोनों की तलाश शुरू कर दी थी. बीते दिन पुलिस ने आशीष कंडवाल का शव झील से बरामद कर लिया था. जबकि, रक्षित के शव की तलाश जारी थी. वहीं, आज पुलिस ने टिहरी झील से रक्षित के शव को भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details