ऋषिकेश: कल शाम से लापता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैंजी के ब्रांच मैनेजर की कार ब्यासी में गंगा में गिरी हुई मिली है और देर रात एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर लिया है. कार से पास से ही ब्रांच मैनेजर अमित विजेत्रा का पहचान पत्र मिला था. जिसके बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अमित की तलाश कर रही थी.
लापता ब्रांच मैनेजर की कार ब्यासी में गंगा में मिली, अमित विजेत्रा का शव बरामद - ऋषिकेश ताजा समाचार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैंजी के ब्रांच मैनेजर कल शाम से लापता थे. उनकी कार ब्यासी क्षेत्र में गंगा में से मिली है. देर रात एसडीआरएफ ने अमित विजेत्रा के शव को बरामद कर लिया है.
पुलिस के मिली प्राथमिक जानकारी के आधार पर ब्रांच मैनेजर अमित विजेत्रा कल देहरादून से सैंजी के लिए अपनी कार से निकलते थे, लेकिन देर शाम तक भी वो सैंची नहीं पहुंचे. उनके साथियों ने बताया कि उनका फोन भी बंद आ रहा है. इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर अमित विजेत्रा को लेकर कुछ जानकारी साझा की गई.
पढ़ें-हरिद्वार की बिल्केश्वर कॉलोनी में गजराज की चहलकदमी, देखें वीडियो
वहीं, मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम को ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई दिखाई दी. एसडीआरएफ ने कार को बाहर निकाला, लेकिन उसमें कोई में मौजूद नहीं था. कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. एसडीआरएफ को आसपास से एक आई कार्ड मिला है, जिस पर ब्रांच मैनेजर अमित विजेत्रा का नाम लिखा हुआ है. काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया है.