टिहरीःआईटीबीपी कैंपस कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में आयोजित 4 दिवसीय 'वाटर स्पोर्ट्स कप' के तीसरे दिन कैनोइंग स्प्रिंट की 500 मीटर प्रतियोगिता में उत्तराखंड का दबदबा रहा. उत्तराखंड की मीरा दास ने कैनोइंग स्प्रिंट की 500 मीटर दूरी में महिलाओं की इवेंट सी-1 में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दो सदस्य टीम प्रतियोगिता में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा. 14 सितंबर को शुरू हुए 'वाटर स्पोर्ट्स कप' में 28 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. रविवार को कप का समापन होगा.
वाटर स्पोर्ट्स कप 2023 का तीसरा दिन, कैनोइंग स्प्रिंट 500 मीटर में मीरा दास ने मारी बाजी - उत्तराखंड की मीरा दास ने पहला स्थान हासिल किया
water sports cup 2023 वाटर स्पोर्ट्स कप 2023 में कैनोइंग स्प्रिंट 500 मीटर में उत्तराखंड की मीरा दास ने पहला स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी गोवा में होने वाले 37वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 16, 2023, 10:37 PM IST
शनिवार को कैनोइंग स्प्रिंट की 500 मीटर की दूरी में सेमीफाइनल और फाइनल की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. महिलाओं की इवेंट सी-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में उत्तराखंड प्रथम, केरल द्वितीय, मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा, जबकि के-2 (दो सदस्य प्रति टीम) में एसएससीबी प्रथम, उत्तराखंड द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा. कैनोइंग स्प्रिंट प्रतियोगिताओं के अंतर्गत इवेंट के-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में मध्य प्रदेश प्रथम, मणिपुर द्वितीय एवं सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) तृतीय स्थान पर जबकि उत्तराखंड चर्तुथ स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ेंःएशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील में रोमांच का खेल शुरू, 28 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग
इसी तरह सी-1 (एक सदस्य प्रति टीम) में कर्नाटक प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, मध्य प्रदेश तृतीय स्थान, इवेंट के-4 में (चार सदस्य प्रति टीम) एसएससीबी प्रथम, उड़ीसा द्वितीय, मणिपुर तृतीय स्थान पर रहा. इवेंट के-1 (महिला एक सदस्य प्रति टीम) में हरियाणा प्रथम, केरल द्वितीय, मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर, इवेंट सी-2 (दो सदस्य प्रति टीम) में एसएससीबी प्रथम, दिल्ली द्वितीय एवं मध्यप्रदेश तृतीय स्थान पर रहा. इवेंट के-2 (महिला दो सदस्य प्रति टीम) में अंडमान निकोबार प्रथम, हरियाणा द्वितीय एवं उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहा. प्रतियोगिता आयोजन के पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.