उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री यतीश्वरानंद की अधिकारियों को चेतावनी, गड़बड़ी की तो होगी कार्रवाई - Minister of State Yatishwaranand warns officials

राज्यमंत्री यतीश्वरानंद टिहरी पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की अपील की. साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्या दूर करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए.

Tehri
टिहरी

By

Published : Apr 11, 2021, 5:16 PM IST

टिहरी: तीरथ सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री यतीश्वरानंद टिहरी पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यतीश्वरानंद ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं से और भी ज्यादा मेहनत करने की अपील की.

राज्यमंत्री यतीश्वरानंद की अधिकारियों को चेतावनी

मंत्री यतीश्वरानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 9 ब्लॉकों में शिविर लगाए जाएंगे. जहां सभी अधिकारियों की उपस्थिति में जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही टिहरी बांध प्रभावित और विस्थापितों की समस्या अभी बाकी है, जिनका जल्द निराकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः जनसमस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता: सीएम तीरथ सिंह रावत

इस दौरान मंत्री यतीश्वरानंद ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि जो कोई भी अधिकारी कार्यों में गड़बड़ी करते हुए पाया जाएगा या जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुनेगा, उन अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई से गुजरना होगा.

यतीश्वरानंद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस को मौका देती है, लेकिन इसबार इस परिपाटी को तोड़ना है. भाजपा की सरकार बनाने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी.

खामियां मिलने पर दिए जांच के आदेश

वहीं, कलक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2020-21 में सम्पन्न विकास कार्यो की समीक्षा की बैठक करने के बाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत करने पर मंत्री तुरंत सीएमओ कार्यालय में जांच करने पहुंच गए और सीडीओ को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा. मंत्री ने सीएमओ ऑफिस में खुद जाकर आफिस में फैली दवाईयों के पेटियों को देखकर सीएमओ पर नाराज हो गए और जांच के आदेश दे दिए.

जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से कहा की मुख्य चिकित्सधिकारी द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं की जा रही है. इसके अलावा कई फाइलों पर भी लेटलतीफी की जा रही है. जिसका संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधि या आम व्यक्ति की फोन कॉल को नहीं उठाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के प्रति कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details