टिहरी: गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रामनवमी के अवसर पर सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे. मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ज्वालामुखी मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर की नक्काशी और सुंदरता की तारीफ की.
ज्वालामुखी मंदिर में स्वामी यतीश्वरानंद ने की पूजा, सुनीं समस्याएं
रामनवमी के अवसर पर गन्ना विकास मंत्री सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों उनके समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं.
सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचें प्रभारी मंत्री
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी, बारिश से फिर लौटी ठंड
इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से रूबरू कराया. वहीं, मंत्री ने कहा कि विनयखाल में आईटीआई खोला जाएगा. साथ ही राइंका विनयखाल में दीवार का निर्माण कराने के लिए जल्द ही बजट आवंटित किया जाएगा. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक शक्तिलाल शाह, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.