उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में बादल फटने से हुए नुकसान का मंत्री सुबोध उनियाल ने लिया जायजा

टिहरी जिले के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में बादल फटने से दो मकान जमींदोज हो गए. हालांकि घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे.

ETV BHARAT
बादल फटने से दो मकान जमींदोज

By

Published : Aug 13, 2020, 1:41 PM IST

टिहरी :नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की दोगी पट्टी के नीर गांव में बादल फटने से दो मकान जमींदोज हो गए. गनीमत रही कि घटना में जान का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि अधिकांश खेतों की फसल पानी की चपेट में आकर नष्ट हो गई. मौके का निरीक्षण करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों को शीघ्र ही नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा.

बादल फटने से दो मकान जमींदोज

स्थानीय निवासियों के अनुसार देर रात तकरीबन दो बजे नीर गांव में बनी नहर के मुहाने पर बादल फट गया. इससे भारी मात्रा में मलबा नहर के रास्ते होता हुआ खेतों में पहुंच गया. मलवा खेतों में पहुंचने से अधिकांश फसलें नष्ट हो गयीं. दो मकानों को मलबे ने अपनी चपेट में ले लिया. मकान में रहने वाले लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को नीर गांव में आपदा से हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है.

लापरवाही बरतने पर जेई सस्पेंड

आपदा के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पीएमजीएसवाई विभाग के एक जेई के पर गाज गिरी है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरी को फोन कर जेई को संस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. दरसअल नीर गांव में आपदा का निरीक्षण करने के दौरान पीएमजीएसवाई विभाग के जेई के अनुपस्थित होने पर कैबिनेट मंत्री का पारा चढ़ गया. उन्होंने तत्काल डीएम टिहरी को जेई को संस्पेंड करने के निर्देश दे दिए. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि काम में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details