उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोल्ड मेडलिस्ट रोहित चमोली से मिले मंत्री सुबोध उनियाल, दी बधाई

टिहरी में गोल्ड मेडलिस्ट रोहित चमोली से मिलकर मंत्री सुबोध उनियाल ने बधाई दी है. इसके साथ ही सुबोध उनियाल ने रोहित को आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

गोल्ड मेडलिस्ट रोहित चमोली से मिले मंत्री सुबोध उनियाल
गोल्ड मेडलिस्ट रोहित चमोली से मिले मंत्री सुबोध उनियाल

By

Published : Sep 9, 2021, 7:11 PM IST

टिहरी: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पलाम गांव में एशियाई जूनियर बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर रोहित चमोली से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. दुबई में आयोजित एशियाई जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में नरेंद्रनगर विधानसभा में पलाम गांव के रोहित चमोली ने स्वर्ण पदक जीता था. 16 वर्षीय रोहित ने कड़े मुकाबले में मंगोलिया के ओटगोनबयार को 3-2 से हराकर यह पदक जीता.

गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पलाम पहुंचकर रोहित को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रोहित ने देश और राज्य के संग नरेंद्रनगर विधानसभा का विश्व में नाम ऊंचा किया है. उन्होंने देश के सभी बच्चों से अपनी सोच और लक्ष्य को बड़ा रखने के लिए कहा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रोहित को आगामी ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए कहा.

पढ़ें: टिहरी के रोहित ने बढ़ाया देश का मान, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड

16 साल के रोहित चमोली ने सेक्टर-16 गवर्नमेंट स्कूल टिहरी से दसवीं की कक्षा पास की है. वह टिहरी के नयागांव में रहते हैं. उनके पिता जय प्रकाश मोहाली के एक होटल में कुक का काम करते हैं. जैसे ही बेटे ने गोल्ड मेडल हासिल किया, खुशी से उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि बेटे की इस कामयाबी पर खुशी बयां करना बेहद मुश्किल है. बेटे ने देश और परिवार का नाम रोशन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details