उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीपीई किट पहन कोविड सेंटर में पहुंच मंत्री सुबोध, मरीजों का जाना हालचाल - कोविड सेंटर का निरीक्षण

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को अस्पताल में दवाइयां और खाने की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं.

New Tehri
New Tehri

By

Published : May 8, 2021, 10:49 PM IST

टिहरी: उत्तराखंड सरकार के मंत्री अगल-अलग जिलों में जाकर कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर रहे है और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोविड सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों से उनका हाल चाल जाना.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करें. मंत्री ने हॉस्पिटल में जाकर दवाई और ऑक्सीजन के अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया.

पढ़ें-पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा में दिखे कोरोना के लक्षण, एम्स में भर्ती

मंत्री उनियाल ने कहा कि वर्तमान में सुमन अस्पताल और जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बनाए कोरोना सेंटर में 400 बेड की सुविधा उपलब्ध है. जल्द ही खाड़ी और गंगा रिसॉर्ट में 200 बेड का इंतजाम किया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमण को रोकने और मरीजों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सीएमओ को अस्पताल में दवाइयां और खाने की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details