उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में मंत्री सुबोध उनियाल ने विकास कार्यों की ली जानकारी, दिए दिशा निर्देश

क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत नौर व ताछला के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली, बैठक के दौरान उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों की समस्याएं सुना.

etv bharat
दिए दिशा निर्देश

By

Published : Jan 18, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 8:08 PM IST

टिहरी:नरेंद्र नगर विधानसभा के ग्राम पंचायत नौर व ताछला में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय विधायक और कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ताछला व नौर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने दोनों ग्राम पंचायतों की जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं को सुना. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों ग्राम पंचायतों में यातायात, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं को उठाया.

मंत्री सुबोध उनियाल ने विकास कार्यों की ली जानकारी.

कृषि मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और बैठक में उपस्थित लोक निर्माण, पेयजल, विद्युत, कृषि व उद्यान आदि विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर छोटी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं

ये भी पढ़ें :राजकीय महाविद्यालय कमान्द के भवन निर्माण का कार्य शुरू, लोगों ने जताई खुशी

सुबोध उनियाल ने दोनों ग्राम पंचायतों के विभिन्न विकास कार्यों हेतु विधायक निधि से 20 लाख की धनराशि देने की घोषणा की. समीक्षा बैठक में नरेंद्र नगर विकास खंड के प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मोहम्मद आरिफ खान सहित दोनों ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.

Last Updated : Jan 18, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details