उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: राज्य मंत्री ने सत्ये सिंह का अनशन समाप्त कराया, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

टिहरी के थौलधार ब्लॉक के जीआईसी कांडीखाल में शिक्षकों की कमी और जर्जर भवन को लेकर अनशन पर बैठे सत्ये सिंह रावत ने राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर से आश्वासन मिलने के बाद अनशन समाप्त कर दिया है.

Tehri Hindi News
Tehri Hindi News

By

Published : Feb 22, 2020, 6:49 AM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:20 AM IST

टिहरी: 18 फरवरी से अनशन पर बैठे सत्ये सिंह रावत ने राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है. सत्ये सिंह थौलधार ब्लॉक के जीआईसी कांडीखाल में भवन निर्माण और मुख्य विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर अनशन पर बैठे थे. राज्यमंत्री तोमर ने सत्ये सिंह को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.

राज्य मंत्री ने जूस पिलाकर समाप्त कराया सत्ये सिंह का अनशन.

दरअसल रावत जीआईसी कांडीखाल में भवन निर्माण और शिक्षकों की कमी को लेकर तीन दिन से अनशन कर रहे थे. उत्तराखंड सिंचाई सलाहाकार/राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारी सत्ये सिंह से वार्ता की. इस दौरान रावत ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षक और स्कूलों की जर्जर हालत के चलते लोग सरकारी स्कूलों से अपने बच्चों को निकालकर निजी स्कूलों में भेज रहे हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: रेलवे प्रोजेक्ट में नहीं होगी फंड की कमी, जल्द रेल लाइन से जुड़ेंगे चारों धाम

इस दौरान राज्यमंत्री ने सीईओ एसपी सेमवाल को फोन पर समस्या से अगवत कराया. उन्होंने निर्देश दिए कि चल रही गेस्ट टीचर की भर्ती में जीआईसी कांडीखाल में गणित, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन सहित तमाम महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक तैनात करें. साथ ही भवन की दिशा में तुरंत कदम उठाएं. शासन से भवन के लिए जल्द पैसा दिलाया जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2020, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details