उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन एवं विकास मेले में पहुंचे मंत्री हरक रावत और सुबोध उनियाल, खेलों का किया उद्घाटन - Cabinet Minister Dr. Harak Singh Rawat

पर्यटन एवं विकास मेला में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने विभिन्न खेलों का उद्घाटन किया. सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और स्वावलंबी भारत की परिकल्पना से देश के भविष्य को सक्षम बनाने की कामना की.

Harak Rawat and Subodh Uniyal inaugurated Games
विभिन्न खेलों का किया उद्घाटन

By

Published : Oct 8, 2021, 5:34 PM IST

टिहरी: 45वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने मेला समिति द्वारा आयोजित खेलों का उद्घाटन किया. दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने पालिका प्रांगण के झंडा मैदान में रिबन काटकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

इस दौरान शहरभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ कैबिनेट मंत्रियों को सलामी दी. साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अथक प्रयासों से ही नरेंद्रनगर में कॉन्प्लेक्स, पार्किंग आदि का निर्माण कराया जा रहा है.

राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि हर साल होने वाला कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र में विकास का सूचक है. साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार प्रकट किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने संबोधन में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें शाबाशी दी. वहीं मुनिकी रेती पालिकाध्यक्ष रोशनी को सफाई के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भी शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें:₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू

सुबोध उनियाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और स्वावलंबी भारत की परिकल्पना से देश के भविष्य को सक्षम बनाने की कामना की. विभिन्न खेलों के आयोजन के मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खेल ही बच्चों को अनुशासित बनाते हैं. बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए भी उन्हें खेलों की ओर अग्रसर करना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने मेला समिति सहित विभिन्न प्रतिभागी बच्चों को भी धन्यवाद और साधुवाद दिया.

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने संबोधन में ढालवाला, मुनिकी रेती और नरेंद्रनगर की सभी विद्युत लाइनों का नवीनीकरण कर बंच केबल विद्युत लाइन लगाने की घोषणा की. इसके साथ ही मेला समिति को विभिन्न आयोजनों के लिए तीन लाख रुपए देने की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details