टिहरी: 45वां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और सुबोध उनियाल ने मेला समिति द्वारा आयोजित खेलों का उद्घाटन किया. दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने पालिका प्रांगण के झंडा मैदान में रिबन काटकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस दौरान शहरभर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के साथ कैबिनेट मंत्रियों को सलामी दी. साथ ही छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के अथक प्रयासों से ही नरेंद्रनगर में कॉन्प्लेक्स, पार्किंग आदि का निर्माण कराया जा रहा है.
राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि हर साल होने वाला कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला क्षेत्र में विकास का सूचक है. साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार प्रकट किया. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने संबोधन में पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें शाबाशी दी. वहीं मुनिकी रेती पालिकाध्यक्ष रोशनी को सफाई के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भी शुभकामनाएं दी.